रेशू विहार फाटक में आई तकनीकि कमी से बढ़ी परेशानी
LP Live, Muzaffarnagar: परिक्रमा मार्ग स्थित रेशू विहार रेलवे फाटक पर सोमवार को तकनीकि खराबी आ गई। इसके चलते वहां तैनात गेटमैन को खुद ही फाटक खोलना और बंद करना पड़ा। इस समस्या के कारण फाटक से ट्रेन पास होने के बाद भी वाहन चालकों को लगभग पांच मिनट अतिरिक्त वहां फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ा।
सरकुलर रोड से परिक्रमा मार्ग पर जाते समय गेट नंबर-52 है, जिसे रेशू विहार फाटक के नाम जानते है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मेरठ से तरफ से गुजरी माल गाड़ी के बाद जैसे गेटमैन ने आटोमैटिक फाटक खोलने के लिए आपरेट किया तो वह नहीं खुला। इसके चलते ट्रेन पास होने के बाद भी फाटक खुलने में 10 मिनट अतिरिक्त वाहन चालक को लग गए। इसके बाद वहां बिना ट्रेन गुजरे भी गेटमैन फाटक बंद कर खोलकर चैक करते रहे, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर दो बजे तक गुजरी ट्रेन के समय गेटमैन को मेनअुल मोड पर ही फाटक को खुद से खोलना और बंद करना पड़ा। इससे ट्रेन पास होने के बाद भी यात्रियों को गुजरने में पांच मिनट का अतिरिक्त समय लगा। इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद आपरेटिंग सिस्टम में आई तकनीकि खराबी दूर की गई। स्थानीय स्टेशन अधीक्षक अशोक यादव ने बताया कि उन्हें इस समस्या की कोई जानकारी नहीं मिली है।