सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों को मिला कौशल विकास विषय पर प्रशिक्षण


LP Live, Muzaffarnagar: एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में गुरुवार को सीबीएसई की शिक्षा एवं कौशल विकास विषय पर वर्कशाप हुई। इसमें जनपद में संचालित सीबीएसई विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्यों को सीबीएसई से पहुंचे निदेशक ने मार्गदर्शन दिया।
सीबीएसई की शिक्षा व कौशल विकास कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीबीएसई के कौशल शिक्षा निदेशक बिश्वजीत साहा ने किया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कौशल विकास और आधुनिक शिक्षण तकनीकी को अपनाने पर चर्चा हुई। उन्होंने इस दौरान सभी प्रधानाचार्यो को तकनीकी शिक्षण पद्धतियों के बारे में जानकारी दी। इसमें डिजीटल लर्निंग, प्रोजेक्ट-बेस्ड लर्निंग और स्किल आधारित शिक्षा के महत्व से सभी को रूबरू कराया। छात्रों में व्यावसायिक और जीवन-कौशल विकसित करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई, ताकि वे भविष्य में रोजगार के लिए तैयार हो सकें। वर्कशाप में कौशल शिक्षा सीबीएसई के संयुक्त सचिव आरपी सिंह ने एनसीएफ पर विचार रखे। विकास जैन जीवितम् संस्थान ने कार्यशाला में फाइनेंशियल लिटरेसी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही समय-समय पर विद्यालय में कराई गई गतिविधियों में बनाई गई सामग्री का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने कहा कि शिक्षा में कौशल विकास को प्राथमिकता देना समय की मांग है। प्रधानाचार्यो की यह बैठक एक ऐसा मंच है जो नई रणनीतियों को लागू करने में सहायक होगी। इस दौरान एसडी पब्लिक स्कूल से निदेशक चंचल सक्सैना, पीआर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मानसी सिंघल, सूर्य देव इंटरनेशलनल स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार, अनघ सिंघल, एमजी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग आदि प्रधानाचार्य ने वर्कशाप में भाग लिया।
