Muzaffarnagar के 14 स्कूलों में खाली हुए प्रधानाचार्य के पद, यें हुए सेवानिवृत


LP Live, Muzaffarnagar: माध्यमिक शिक्षा परिषद् के अधीन मुजफ्फरनगर में संचालित एडिड विद्यालयों में तैनात 14 प्रधानाचार्यों का आज कार्यकाल पूर्ण हो गया। इसके साथ ही राजकीय इंटर कालेज के भी कई प्रवक्ताओं का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें शनिवार को ही विदाई दी गई। डीएवी इंटर कालेज सहित कई बड़े एडिड विद्यालयों में प्रधानाचार्यों का विदाई समारोह हुआ। एक साथ 14 प्रधानाचार्यों की सेवानिवृत्ति होने पर रिक्त पदों को लेकर डीआइओएस सहित विद्यालयों की प्रबंध समितियों के सामने विद्यालयों को अनुशासित ढंग से चलवाने की चुनौती भी खड़ी हो गई है।

इन प्रधानाचार्य की हुई विदाई: 31 मार्च 2025 को जनपद के 14 एडिड विद्यालयों के प्रधानाचार्य की सेवाएं पूर्ण हो गई। औपचारिक कार्यक्रम कई विद्यालयों में शनिवार को ही कराए गए और प्रधानाचार्यों को नम आंखों से विदाई दी गई। सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यों की सूची में द्वीपचंद ग्रीन चैंबर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, डीएवी इंटर कालेज के सुनील शर्मा, जनता इंटर कालेज भोपा से राकेश कुमार, जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी की कंचनप्रभा शुक्ला, स्वामी कल्याण देव बालिका इंटर कालेज भोपा से राकेश शिवाच, एमएम इंटर कालेज से डा. विनीत, चौधरी छोटूराम इंटर कालेज से नरेश प्रताप सिंह, बरला इंटर कालेज से सुधीर कुमार, शहीद भगतसिंह इंटर कालेज नंगला मंदौड़ से राजेंद्र कुमार, डीएवी इंटर कालेज जानसठ से समुंद्र सेन, आर्य कन्या इंटर कालेज चरथावल से निशा तोमर प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए। वहीं रामपाल, अनिता कपिल, अशोक कुमार तोमर, द्रोपद मित्तल, चंद्रपाल सिंह, सुनीता त्यागी और सुनील कुमार शर्मा प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए।
