श्रीराम कालेज की प्राचार्य डा. आकांशा निर्वाल को मिला आउटस्टैंडिंग अवार्ड
LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कालेज आफ फार्मेसी की प्राचार्या डा. आकांक्षा निर्वाल को की प्रतिष्ठित संस्था फार्मास्यूटिकल एजूकेशन सोसाइटी (पेसोट) ने बिजनौर में आउटस्टैंडिंग अवार्ड से सम्मानित किया। बिनौर के आरवी इंस्टीट्यूट में हुए इंटरनेशनल कांफ्रेंस 2024 कार्यक्रम के दौरान उन्हें यह सम्मान मिला।
प्राचार्य डा. आकांक्षा निर्वाल को सम्मानित करने वालों में डा विभु साहनी, चेयरमैन आफ फाइनेंस कमेटी फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया तथा रंजीत सिंह, वाइस चांसलर, शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ, सतीश शर्मा, प्रो. वाइस चांसलर ग्लोबल यूनिवर्सिटी सहारनपुर, भावना श्रीवास्तव, रिसर्चर आयुर्वैदिक साइंस दिल्ली आयुष मंत्रालय आदि मौजूद रहे। प्राचार्य को यह सम्मान मिलने पर श्रीराम कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने भी बधाई देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के शिक्षक रोहित मलिक, सागर, आचल, सौरभ, शालू चौहान, तरनुम्म फातिमा, आर्यन शर्मा, अमित राठोर आदि भी मौजूद रहे।