उत्तर प्रदेशशिक्षा
मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य को मिला ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड


LP Live, Muzaffarnagar: नगर के आवास विकास कालोनी स्थित एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एके मोहन को दिल्ली में ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा दिल्ली मे आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्त्वाधान में प्रधानाचार्य एके मोहन को ट्राफी व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया, यह पुरुस्कार 6जी इंटरनेशनल ओलिंपियाड में विद्यालय की बेस्ट प्रस्तुति व भविष्यवादी शिक्षण अनुभवों को बढ़ावा देने पर दिया गया है। विद्यालय के स्टाफ ने प्रधानाचार्य को इस उपलब्धी पर बधाई दी। इसमें पम्मी रानी, उमा रानी, चंद्रशेखर राणा आदि मौजूद रहे।
