एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल की प्रधानाचार्य शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित

LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित हयात रीजेंसी में प्रधानाचार्य डॉ. मृणालिनी अनंतको प्रदान किया।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल के योगदान की सराहना की गई। प्रधानाचार्य डॉक्टर मृणालिनी अनंत ने बताया कि स्कूल ने आधुनिक शिक्षण विधियों, नवाचारों और छात्रों के सर्वांगीण विकास में अपनी विशेष पहचान बनाई है।समारोह में शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रहे। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्या, शिक्षकगण और छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृणालिनी अनंत ने इस सम्मान को विद्यालय की मेहनत, समर्पण और गुणवत्ता शिक्षा की जीत बताया।
