नवोदित कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मोहामन, मिला सम्मान
LP Live, Muzaffarnagar : होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के सभागार में बुधवार को मेरा वजूद फाउंडेशन व लफ्ज के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ। इसमें नवोदित कलाकारों व प्रतिभाओं का सुरमयी मंच सजा। प्रतिभाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निरवाल, सदस्य सचिन करानिया, डीपीओ संजय कुमार, पंडित संजीव शंकर, सीडब्लूसी के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार, फाउंडेशन चेयरमैन प्रवेन्द्र दहिया आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर अर्णिमा कौशिक ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसमें 50 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। लफ्ज टीम नीशु सूफी, जिशान, वैभव, वीशू, हनी द्वारा एक प्यार का नगमा है गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के शिव तांडव प्रस्तुति ने मनमोहा। कार्यक्रम में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के अंतर्गत अनुश्री दहिया, अनोखी, वैष्णवी, शालू, मधु, आंचल, कनिका, आराध्या, आफिया द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोहन किया। कार्यक्रम के अंत में डा. वीरपाल निरवाल द्वारा नवोदित कलाकारों का सुरमयी मंच कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डा. कीर्तिवर्धन, डा. रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।