उत्तर प्रदेश
पीआरडी जवानों को चाहिए पुलिस के बराबर वेतन, राज्यमंत्री से मिले
LP Live, Muzaffarnagar: अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पीआरडी जवान राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिले। उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में पीआरडी जवानों ने अवगत किया कि पीआरडी जवानों का परिवार इस समय भूखमरी की कगार पर है। इनका मानदेय बहुत ही कम है, इन्हे नियमित करने पर पुलिस, होमगार्ड के समान वेतन व सुविधाएं दिलवाई जाए। पीआरडी जवानों को भी पुलिस व होमगार्ड के समान वेतन मिलने पर स्थितिया सही होगी। इस दौरान मांग की गई कि ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार वालों को सहायता राशि भी जाए। ज्ञापन देने वालों में मनोज कुमार, संजीव अजित, शिवकुमार, शैंकी, रचना, सत्यवती, रविन्द्र,राजसिंह, राजेन्द्र आदि अनेक लोग मौजूद रहे।