टेक्नोवेशन प्रदर्शनी में पालिटैक्निक विभाग ने लगाई माडल्स प्रदर्शनी
LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के पालिटेक्निक विभाग द्वारा टेक्नोवेषन-2023 का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रदर्शनी लगाई। तथा स्वयं के द्वारा तैयार किए गए माडल्स का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप आफ कालेज के संस्थापक एवं चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस प्रदर्शनी में पालीटेक्निक विभाग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने तकनीकी योग्यता का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में अनेकों वर्किंग टेक्निकल माडल प्रदर्शित किए। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के जूसर मशीन, स्क्रू-जैक, पेपर कटिंग मशीन आदि, सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी, हाइड्रालिक-डैम, डिजाइनिंग एयरपोर्ट आदि तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा स्टीम पावर प्लान्ट, थ्री फेज प्रोटेशन सिस्टम आदि माडल प्रदर्शित किए गए। इन सभी में जूसर मशीन, स्टीम पावर प्लांट, वायरलेस ट्रांसमिशन वायरलेस चार्जर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इस श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मैकेनिकल विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र शौर्य लाटियान, शुभम कुमार, विशाल कुमार, पवनदीप, गौरव कुमार के माडल जूसर मशीन को द्वितीय पुरस्कार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्रों मौ. हुसैन सैफी, मौ. सरफराज, मौ. अफजल, गौतम कुमार, मनीष कुमार को टेबल-शो के लिए तथा तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्र गौरव, प्रिंस, अंकुश के माडल स्टीम पावर प्लांट तथा मुकुल, नावेद चौधरी, नावेद को दिया गया। डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के माडल प्रस्तुति से गर्व की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर पॉलिटैक्निक के प्राचार्य आशीष कुमार ने टेक्निकल माडल्स की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थी इस कार्यक्रम से बहुत कुछ नया सीखते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में इंजीनियरिंग विभाग के निदेशक डा. आलोक गुप्ता, प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल व श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डा. सुचित्रा त्यागी उपस्थित रही।