प्रदूषण बोर्ड ने दो पेपर मिल पर लगाई सील
मेसर्स एसके पेपर मिल और मेसर्स जीनस पेपर एडं बोर्ड्स की यूनिट-2 पर हुई कार्रवाई
LP Live, Muzaffarnagar: हिंडन नदी को प्रदूषित करने वाली इकाइयों के खिलाफ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने धंधेड़ा, बेगराजपुर नाले के आसपास की इकाइयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अशुद्धिकृत उत्प्रवाह निस्तारित होता मिला। इसके बाद टीम ने जानसठ रोड स्थित मेसर्स एसके पेपर मिल को जल प्रदूषण फैलाने पर सील किया गया है। इसक आलवा मै. जीनस पेपर एडं बोर्ड्स लि (यूनिट-2) से भी अशुद्धिकृत उत्प्रवाह का निस्तारण पाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उक्त के भी बंदी आदेश जारी कर दिए। क्षेत्रीय अधिकारियों ने सीलिंग की कार्यवाही करते हुए उद्योग को बंद कराया। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर अंकित सिंह ने बताया कि उद्योगों को सचेत किया गया है कि यदि कोई भी उद्योग हिंडन नदी, काली नदी पश्चिमी को प्रदूषित करता हुआ पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में उद्योग के विरूद्ध तत्काल इमरजेंसी क्लोजर की कार्रवाई होगी।