नगरपालिका बोर्ड बैठक में पूर्व सभासद की उपस्थिति पर सियासी घमासान, सांसद ने लिखा पत्र
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर नगर पालिका की बोर्ड बैठक इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। सात अक्टूबर की बोर्ड बैठक में एक पूर्व सभासद की मौजूदगी और उनके द्वारा प्रस्ताव को पास करने के लिए उठाई गई आवाज को लेकर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। नगरपालिका बोर्ड के पदेन सदस्य के रूप में उस दिन पहुंचे सांसद हरेंद्र मलिक ने सवाल उठाते हुए बोर्ड बैठक में अनाधिकृत व्यक्ति के हस्तक्षेप करने पर जांच की मांग की है, जिसके लिए उन्होंने एडीएम प्रशासन को पत्र लिखकर इस प्रकार अनाधिकृत व्यक्तियों की उपस्थिति पर रोक लगाने के लिए कहा।
आपकों बता दें कि 7 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर नगर पालिका की बोर्ड बैठक थी, जिसमें सपा सांसद हरेंद्र मलिक पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, ईओ डा. प्रज्ञा सिंह व सभासदों के समक्ष अपनी बात रखकर चले गए थे। बोर्ड बैठक में 56 प्रस्तावों वाले एजेंडे पर कुछ प्रस्ताव को लेकर सभासदों के बीच खूब नोकझोंक के साथ हंगामा हुआ था। इसी दौरान बैठक में मौजूद पूर्व सभासद और वर्तमान में सभासद पति विकल्प जैन भी एक तरफ कुर्सी पर बैठे थे। उन्होंने बैठक में खड़े होकर एजेंडे के पक्ष में कई बार प्रस्ताव पास करने की बात कही। उन्होंने प्रस्ताव पास के लिए कई बार आवाज उठाई, जो बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग में भी कैद हुआ। इस बात पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक नाराज हो गए। उन्होंने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर को पत्र भेजा, जिसमें लिखा कि बोर्ड बैठक में पूर्व सभासद विकल्प जैन की मनमानी सामने आई है। बैठक के दौरान की वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उनके द्वारा प्रस्ताव पास करो-पास करो के नारेबाजी की गई। यह भी कहा कि विकल्प जैन वर्तमान में नगरपालिका बोर्ड में शामिल होने व प्रस्ताव को लेकर कुछ भी कहने के लिए अधिकृत नही है। उनके द्वारा विरोध के बाद भी दबाव डालकर कुछ प्रस्ताव को पारित कराया गया है। यह मामला गंभीर है। सांसद ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।