मुजफ्फरनगर में पुलिस अलर्ट, अफसरों का पैदल मार्च
LP Live, Muzaffarnagar: त्यौहार नवरात्र, दशहरा, रामलीला, दीपावली, छठ पूजा व सहारनपुर में हुए बवाल को लेकर मुजफ्फरनगर में भी लर्ट जारी हुआ है। इसके दृष्टीगत शहर सहित देहात क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने टीम के साथ भ्रमण किया।
शहर में आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा कानून व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर व खालापार के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र, संवेदनशील व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। एसपी सिटी ने अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारीगण को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहने, बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गश्त करने, संदिग्ध व्यक्ति-वाहनों की चेकिंग करने, सामप्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों पर निगाह रखने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों से संवाद कर सभी को त्यौहारों के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने व अफवाह की पुष्टि पुलिस व प्रशासन से करने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।