मुजफ्फरनगर में बाल-बाल बचे लोग, उखड़कर सड़क पर गिरा बरगद का पेड़
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर शनिवार की सुबह अचानक बरगद का विशाल वृक्ष टूटकर सड़क पर गिर गया। पेड़ इतना विशाल था कि दोनों तरफ से सड़क जाम हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे मे किसी को चोट नहीं आई, हालांकि एक ई रिक्शा चालक की रिक्शा टूट गयी।
शनिवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बीच करीब 7:30 बजे भोपा रोड स्थित श्री राम स्वीट्स के बाहर स्थित बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर जा गिरा। पेड़ इतना विशाल था कि दोनों तरफ की सड़कें पेड़ गिरने से बंद हो गई। इससे करीब एक घंटा यातायात पूरी तरह बाधित रहा। जड़ से उखड़े बरगद के पेड़ को देखने के लिए लोग वहां जमा हो गए। जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पेड़ को रास्ते से हटा कर मार्ग खुलवाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पेड़ पिछले कुछ दिनों से धीरे-धीरे झुकता जा रहा था, जिसके कारण शनिवार को वह अचानक गिर गया। वही ई रिक्शा चालक सलीम का कहना है कि वह पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बचा है, जैसे ही पेट गिरा उसकी रिक्शा आगे निकल गई, लेकिन पीछे का हिस्सा पेड़ की चपेट में आ गया, जिससे ई-रिक्शा में रखे तरबूज सहित ई रिक्शा में नुकसान हो गया।