पाजिटिव पेरेटिंग वर्कशाप में अभिभावकों को दिए सुझाव, माता-पिता बने रोल माडल
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के जडौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज के सभागार में गुरुवार को पाजिटिव पेरेटिंग वर्कशाप का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बच्चों को बेहतर शिक्षा, उनका मार्गदर्शन कर कामयाब इंसान बनाने के लिए सुझाव दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर साकेत के प्रधानाचार्य भुजेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। भुजेन्द्र कुमार ने कहा, आज के परिवेश में इस तरह की पेरेटिंग वर्कशॉप अभिभावकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चे का रोल माडल स्वयं को बनना होगा न कि किसी फिल्म स्टार को। हम अपने बच्चों में हमेशा कमियां ढूंढते है, जबकि उनमें कमियां कम और अच्छाईयां ज्यादा होती है। बच्चों की कमियों के साथ-साथ अच्छाईयों की लिस्ट बनाए और कमियों को धीरे-धीरे दूर करने और अच्छाईयों की प्रशंसा करने के प्रयास करें। इससे आप देखोगें कि धीरे-धीरे आपका बच्चा एक संस्कारी बच्चा बनता चला जाएगा, क्योंकि मनोविज्ञान के अनुसार जिस भी चीज की हम पुर्नावृत्ति करते है, उसमें वृद्धि होती जाती है। हमें अपने बच्चे की रूचि का भी ध्यान रखना चाहिए। कभी अपनी इच्छाएं बच्चे पर नहीं थोपनी चाहिए। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अभिभावकों को सुझाव दिये कि अपने बच्चों को विद्यालय में नियमित रखें, क्योंकि नियमित होकर ही बच्चे विभिन्न विषयों में अपनी पकड़ बना लेते है। अपने बच्चों को विद्यालय भेजते समय उसको आने-जाने का ध्यान रखे और साथ ही साथ उसकी संगत के बच्चों का विशेष ध्यान दें। कार्यशाला में दिए गए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अभिभावकों का अमल करने के लिए कहा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्दु सहरावत, रजनी शर्मा, सुरेखा, अजीत सिंह, सचिन कश्यप, सतकुमार, आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, रूपेश कुमार, शुभम कुमार आदि शिक्षकों को विशेष सहयोग रहा।