जीएसटी के सर्वे से व्यापारियों में दहशत, दिन में ही बाजार बंद
शासन के निर्देश पर जीएसटी विभाग ने शुरू किया सर्वे, कई व्यापारियों की फाइलें जब्त
LP Live, Muzaffarnagar: जीएसटी विभाग के अधिकारियों के पहले दिन हुए सर्वे से ही व्यापारियों में दहशत फैल गई है। शुक्रवार को जनपद में 14 स्थानों पर हुए सर्वे के बाद शनिवार को शहर के बाजार दहशत के बीच खुले। दोपहर बाद जीएसटी टीम के सर्वे के लिए निकलने की सूचना से शहर के कई बाजार बंद हो गए। व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद सड़कों पर खड़े हो गए। हालांकि शनिवार को जीएसटी टीम ने शहर से कई किलोमीटर दूर चरथावल कस्बे में बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान पर सर्वे की कार्यवाही की।
शासन के निर्देश पर पंजीकृत फर्म और अपंजीकृत फर्मों का सर्वे चल रहा है। सर्वे के लिए जीएसटी के एसआइबी विंग के संयुक्त आयुक्त शरद शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम जनपद में जगह-जगह सर्वे कर रही है। शुक्रवार को बझेड़ी रोड स्थित स्टील फैक्ट्री, मीनाक्षी चौक स्थित नानवेज रेस्टोरेंटों पर सर्वे किया गया, जिनकी फाइले जब्त कर भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई से शनिवार को शहर के व्यापारी डरे और सहमे दिखाई दिए, उन्होंने अपने प्रतिष्ठान तो खोलें, लेकिन दोपहर बाद अफवाह फैली की जीएसटी अधिकारियों की टीम छापेमारी के लिए निकल गई है। शहर के अंसारी रोड, शिवचौक, भगत सिंह रोड सहित प्रकाश चौक और महावीर चौक पर संचालित विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान बंद हो गए, हालाकि व्यापारी सड़कों पर ही रहे, लेकिन किसी की प्रतिष्ठानों के शटर उठाने की हिम्मत नही हुई। जीएसटी एसआईबी के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि शनिवार को चरथावल कस्बे में एक बर्तन कारोबारी के प्रतिष्ठान पर सर्वे हुआ, जहां अधिक स्टाक मिला, जिसकी जांच पूरी कर जुर्माना लगाया जा रहा है।