पाल फैमिली ने यूट्यूब से दुनिया में कमाया नाम, कर रहे लाखों में कमाई
https://youtu.be/BzO3LFkDHzA?si=ss5taLDOUyyCytXB


LP Live, Muzaffarnagar: (Manoj Pal) वर्तमान में सोशल मीडिया का युग चल रहा है। एक सर्वे के अनुसार कुल आबादी के लगभग 62.6 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म पर मौजूद है। सोशल मीडिया पर जहां लोग रील्स देखने में अपना समय बर्बाद करते हैं तो वहीं कुछ जागरूक लोगों ने सोशल मीडिया को अपनी आय का स्रोत बनाते हुए एक नया संदेश देने का काम किया है।
मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव लुहसाना में रहने वाले दंपती सुनील पाल और बबली यूट्यूब के माध्यम से हर माह लाखों रूपये की कमाई कर रहे हैं। पाल फैमिली व्लॉग के नाम से इनके चैनल पर खानपान और ग्रामीण परिवेश से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्र में रहकर स्मार्ट तरीके से लाखों रूपये कमाने को लेकर दोनों पति पत्नी की ग्रामवासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
तहसील क्षेत्र के गांव लुहसाना निवासी सुनील पाल की पत्नी बबली के यूट्यूब चैनल को क्षेत्र में काफी लोकप्रियता मिल रही है। वर्ष 2019 में शुरू हुए इस चैनल के 4 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर बन चुके हैं। बबली खानपान और ग्रामीण परिवेश से जुड़ी चीजों पर जानकारी मुहैया कराती है। सुनील पाल बताते हैं कि वर्ष 2019 तक वह नौकरी के सिलसिले में दिल्ली में रहते थे। इस दौरान उनकी पत्नी बबली ने शौक के चलते एडिटिंग सीख कर अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उसपे वीडियो डालना शुरू किया। बबली ने बताया कि 2019 में चैनल शुरू करने के बाद वर्ष 2020 के जनवरी माह में उन्हें यूट्यूब से लगभग 20 हजार रूपये की पहली कमाई हुई। उसके बाद से अब तक यूट्यूब से लाखों रूपये की कमाई हो चुकी है। यूट्यूब चैनल की लोकप्रियता बढ़ती देख बबली ने इसे विस्तार देने का सोचा। सुनील पाल ने बताया कि यूट्यूब चैनल की सफलता को देखते हुए उनकी मां सुशीला देवी समेत उनका पूरा परिवार इसमें शामिल हो गया। चैनल को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने खुद अपनी नौकरी भी छोड़ दी। कम समय में यूट्यूब के माध्यम से शोहरत और दौलत कमाने वाली बबली की सभी ग्रामवासी प्रशंसा कर रहे हैं। मौजूदा समय में इस चैनल पर वीडियो देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है। अब उन्हें बहुत सारी कंपनियों के विज्ञापन भी मिलने लगे हैं और इस तरह लाखों रूपये की कमाई हो रही है। यूट्यूब के अलावा फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट पर भी दंपती के पेज और व्लॉग हैं।

पाल फैमिली के प्रशंसको की लंबी कतार भारत में ही नहीं अपितु दुनिया के कई देशों में भी है | पाल फैमिली व्लॉग भारत के उत्तर प्रदेश,हरियाणा,पंजाब,दिल्ली
उत्तराखंड,महाराष्ट्र,राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों में देख जाता है | इसके आलावा कनाडा,सिंगापुर,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया,सऊदी अरब,कतर और कुवैत आदि देशों में पाल फैमिली के प्रशंसक पाए जाते है ।
