मुजफ्फरनगर में 5 केंद्रों पर होगा बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन, हुआ निरीक्षण


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा होने के बाद अब कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होने जा रहा है। इसके तहत मुजफ्फरनगर में बनाए गए 5 मूल्यांकन केंद्रों का जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया।उन्होंने तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान कक्षों की उपलब्धता, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय, बिजली, पंखे, कोठार की व्यवस्था, वेबकास्टिंग सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था, पत्राचार अनुभाग, बैठक व्यवस्था का सभी पाँचों केंद्रों पर आँकलन किया गया। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर में मूल्यांकन के लिए इसलामिया इंटर कॉलेज, चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, रोडवेज़ तथा राजकीय इंटर कॉलेज मुज़फ़्फ़रनगर तथा डीएवी इंटर कॉलेज मुज़फ़्फ़रनगर को केंद्र बनाया गया। निरीक्षण में ललित मोहन गुप्ता तथा संदीप कौशिक भी साथ रहे।
