प्राइमरी विद्यालय में घटिया सामग्री से कर दिया निर्माण


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के मोरना ब्लाक स्थित गांव गादला के प्राइमरी विद्यालय में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया।
मोरना ब्लाक के गांव गादला स्थित प्राइमरी विद्यालय-2 में निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य को मानकों के विपरित किए जाने पर भाकियू अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष अनुज अहलावत अन्य पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठे। उन्होंने आरोप लगाए कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से विद्यालय में खंबों में कम सूत का सरिया, घटिया सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री लगाई जा रही है, जिस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। निर्माण कार्यों में अनियमितता है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। धरना देने वालों में अंकित जावला, राधेश्याम त्यागी, शहजान अल्वी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
