
LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज जडौदा के सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून का कार्यक्रम हुआ। विश्व मानक दिवस 2025 के अवसर पर मानक महोत्सव कार्यक्रम में वैश्विक अर्थव्यवस्था में मानकीकरण के महत्व के बारे में बच्चों को समझाते हुए नियामकों, उद्योग और उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढाई गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप, नेशनल सैक्रेटरी आईआईए कुशपुरी, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, डा. राजीव कुमार, आदित्य दहिया, राजीव वर्मा, अनन्या राणा, भुवनेश त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अभिभावकों और विद्यार्थियों को समझाया कि मानकों के द्वारा किसी भी क्षेत्र में अनूठी गुणवत्ता लाई जा सकती है। डा. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि मानक हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। डा. अनन्या ने भारत मानक ब्यूरो की महत्ता को समझाते हुए बताया कि किस प्रकार मानक ब्यूरो हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली खाद्य उत्पादों के लिए अपनी भूमिका को निभाता है, साथ ही साथ दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले विभिन्न विद्युत संयत्र एवं आभूषण आदि के लिए गुणवत्ता के आधार पर मानक तैयार करता है, जो मानक सुरक्षा और विश्वास की नींव है। इस दौरान धर्मवीर बालियान, कुशपुरी, आर्यनराज कौशिक, डा. रणवीर सिंह आदि ने भी विचार रखे। इस दोरान विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल बनाने में रूपेश कुमार, दीपक योगी, सागर धीमान, नितिन बालियान, रजनी शर्मा, जितेन्द्र कुमार आदि का सहयोग रहा।












Total views : 88726