एक करोड की बिजली चाेरी के बाद खुली अफसरों की आंखें
मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमेटिड के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की प्रवर्तन टीम ने मारा था मुजफ्फरनगर के शामली रोड की इकाइ पर छापा
LP Live, Muzaffarnagar: औद्योगिक इकाइयों में चल रही बिजली चोरी को लेकर मुजफ्फरनगर चर्चाओं में है। मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमेटिड के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की प्रवर्तन टीम द्वारा शामली रोड पर पकड़ी गई एक करोड़ से अधिक की चोरी के बाद स्थानीय विद्युत विभाग के अफसर भी अलर्ट हो गए हैं। इस मामले में दो जेई और दो टैक्निकल स्टाफ पर कार्रवाई के बाद शामली रोड पर अभियान तेज हुआ है। चेकिंग में औद्योगिक इकाइयों द्वारा अभी भी बिजली चोरी पकड़ में आ रही है, जिसको लेकर लगातार एक्शन लिया जा रहा है।
मेरठ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मेरठ एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गोपनीय रूप से मुजफ्फरनगर के शामली रोड पर प्लास्टिक का दाना बनाने वाली एक इकाई में बड़ी बिजली चोरी पकड़ी थी। चोरी का आंकलन शुरू हुआ तो वहां एक करोड़ से अधिक की चोरी सामने आई। इस मामले मे लापरवाही मिलने पर दो जेई और दो टेक्निकल स्टाफ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें एमडी ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में दो लाइनमैन की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है, जो अफसरों को चोरी कर रही इकाइयों से दूर रखते थे। बाहर की टीम ने आकर चोरी पकड़ी तो अब स्थानीय अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। शामली रोड पर चल रही फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया। विद्युत वितरण खंड नगरीय-3 की टीम ने पिछले कई दिनों में शामली रोड पर कार्रवाई की है। शामली रोड पर चले चेकिंग अभियान के दौरान 10 से अधिक इकाइयों के विद्युत मीटर अंदर की तरफ लगे पाए, जिनकी मीटर रीडिंग लेने के लिए कर्मचारी को अंदर प्रवेश करना पड़ता था, जिसको कर्मचारियों ने उच्च अफसरों से छिपाकर रखा। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने 11 फैक्ट्रियों के अंदर से मीटर उखड़वाकर बाहर लगवाए। वहीं अधिकारियों ने कई इकाइयों को चिन्हित किया है, जहां कम लोड के कनेक्शन लेकर अधिक लोड़ चलाया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि शामली रोड पर टीम चेकिंग कर रही है। वहां कई विद्युत मीटरों को अंदर परिसर से उखड़वाकर बाहर लगाए गए हैं। चेकिंग अभियान के माध्यम से बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा रहा है।