अब विकास भवन में कटेगी लोकसभा चुनाव की ड्यूटी

LP Live, Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी कटवाने के लिए अब कर्मचारीयों को विकास भवन में पहुंचनाा पड़ेगा। ड्यूटी से मुक्तकरने के लिए बनी समिति मैं शामिल अधिकारियों को विकास भवन में बैठने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने बताया, लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने को गर्भवती महिला, गम्भीर बीमार, विकलांग आदि कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किये जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों की समिति गठित की गयी है। इसमे, शुभम शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर, डा0 राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर,- डा० पूनम लता, प्रभारी चिकित्साधिकारी जिला नगरीय मलेरिया इकाई, मुजफ्फरनगर की गठित समिति को निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मुजफ्फरनगर में उपस्थित रहकर समुचित साक्ष्य प्रस्तुत करने के उपरान्त ही कर्मचारी को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्त गठित समिति प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 1ः00 बजे तक विकास भवन स्थित सभागार में उपस्थित रहकर समुचित साक्ष्य प्रस्तुत करने के उपरान्त ही मतदान कार्मिको को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने के सम्बन्धी कार्य करेंगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावी होंगे।
