नई मंडी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 2 घायल
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में सिसौना पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इसमें मध्य प्रदेश निवासी दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं दो अन्य ने पुलिस के सामने समर्पन कर दिया। पकड़े गए आरोपियों ने होटल पर रूकी बस से लाखों रुपये के नग चोरी किए थे। पकड़े गए बदमाशों से एक कार व 10 लाख रुपये के नग बरामद हुए हैं।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर सुखदेव ढ़ाबा है। वहां 30 अगस्त 2024 को रूकी बस के अंदर से लाखों रुपये के नग चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच कर मुकदमा लिख लिया था। नई मंडी पुलिस को बुधवार की शाम सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार ने पुलिस टीम के साथ सिसौना पुलिया के पास जाल बिछाया। जैसे ही पुलिस ने चैकिंग के लिए चार संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें जाबीर खान और समीर घायल हो गए। वहीं दो अन्य मोहसीन और सैफ अली खान को भी दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारो आरोपी मध्य प्रदेश के खेडा जागीर के रहने वाले है। आरोपियों के पास से एक क्रेटा कार और 10 लाख रुपये के नग बरामद हुए है। आरोपियों ने ढ़ाबे पर खड़ी बस से नग चोरी की घटना को भी कबूल कर लिया है। आरोपियों से दो तमंचे, दो खोखे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।