नई पहल: कंपोजिट विद्यालय में लगा स्काउट गाइड शिविर
LP Live, Muzaffarnagar: नसीरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में मंगलवार को भारत स्काउट गाइड शिविर का आयोजन हुआ। इसमें स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। परिषदीय स्कूलों में स्काउट गाइड शिविर की कंपोजिट विद्यालय से पहल हुई है, जिससे शिक्षकों ने काफी सराहया।
परिषदीय स्कूलों के लिए पहली बार भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण नसीरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में हुआ। शिविर का शुभारंभ भारत स्काउट गाइड की जिला मुख्य आयुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला, जिला स्काउट कमिश्नर विजय कुमार शर्मा, मुख्य अतिथि ममता अग्रवाल, बीना शर्मा, बुलबुल कमिश्नर, मीरा शर्मा ने संयुक्त रूप से ध्वज फहराकर किया। इस दौरान जिला प्रशिक्षक अमित व ज्योति ने बच्चों को स्काउट गाइड प्रार्थना गीत, प्रतिज्ञा, नियम आदि का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। डा. कंचन प्रभा शुक्ला ने बताया, बेसिक विद्यालयों में एक नई शुरुआत हुई है। यह पहला स्काउट गाइड कैंप है। विजय शर्मा ने कहा, इस तरीके से एक नई शुरुआत जो बेसिक विद्यालय में शुरू हुई है। यह बहुत सराहनीय है। इस अवसर पर शबाना प्रवीन, गरिमा गौड़, मधु हरपाल, सपना मित्तल, मनी सेठी, नमिता आदि मौजूद रहे।