रजत जयंती उत्सव के साथ मुजफ्फरनगर में निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा


LP Live, Muzaffarnagar: इस्कान प्रचार समिति इस वर्ष भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा व महोत्सव रजत जयंती के रूप में मनाएगा। आर्शीवाद बैकेंट हाल में अमृतमयी वाणी के साथ भव्य संकीर्तन होगा। इसके बाद नई मंडी, शहर और गांधी कालोनी में श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकलेगी, जिसके रथ में श्रद्धालु अपने हाथों से खीचेंगे।

जानसठ रोड स्थित एक होटल में इस्कान प्रचार समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान वाइस चैयरमेन कुलवंत सिंघल ने बताया कि दो जुलाई को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलदेव व बहन सुभद्रा के साथ आर्शीवाद बैंकेट हाल में अपने दिव्य स्वरूप में आगमन करेंगे। वहां पर साक्षी गोपाल दास महाराज अपने भक्तों के साथ अपनी अमृतमयी वाणी से भव्य संकीर्तन करेंगे। इसके बाद भगवान को 56 भोग समर्पित किए जाएगा, जिसके बाद भक्तों को महाप्रसाद का वितरण होगा। मनीष कपूर ने बताया कि तीन जुलाई को भगवान जगन्नाथ की भव्य व दिव्य शोभायात्रा का आयोजन नई मंडी के बिंदल बाजार से शुरू होगा, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी कालोनी स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी। यात्रा नई मंडी से शिवचौक फिर गांधी कालोनी पुल से लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचेंगी। इसमें नासिक के ढोल, कुरूक्षेत्र सहित विभिन्न स्थानों से कलाकार पहुंचेगे।उन्होंने बताया कि जगन्नाथ के रथ को श्रद्धालु रस्से को खींचते हुए यात्रा को पूर्ण कराएंगे। इस दौरान लावण्य पुरी, राकेश जैन, अंशुल गर्ग, सौम्य कुच्छल, विकास गोयल, विकास गर्ग आदि मौजूद रहे।
