कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुई नेट परीक्षा
LP Live, Muzaffarnagar: छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में निपुण बनाने के लिए चल रही योजना के तहत शुक्रवार को जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में नेट की परीक्षाएं हुई। सभी आठ विद्यालयों में पंजीकृत 585 बालिकाओं में 419 बालिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 166 बालिकाओं ने अलग-अलग कारणों से परीक्षा छोड़ी। परीक्षा केंद्रों पर नोडल अधिकारी और क्षेत्रों के एआरपी निरीक्षण के लिए पहुंचे।
बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में गत दिनों हुई निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नेट) हुआ था। यह परीक्षा जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों मे नहीं हो पाई थी। कांवड़ यात्रा के दौरान विद्यालय बंद है, लेकिन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय इस समय खुले होने का लाभ लेते हुए बीएसए ने शुक्रवार को नेट की परीक्षा कराई। सरकुलर रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित शाहपुर, बुढ़ाना, खतौली, मोरना, पुरकाजी, चरथावल और जानसठ के आवासीय विद्यालयों में परीक्षा कराई गई। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चली। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं नगर क्षेत्र के बीइओ ज्योति प्रकाश तिवारी ने बताया कि नेट की परीक्षा जनपद के सभी आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में परीक्षा के लिए पंजीकृत 585 बालिकाएं है, जिसमें से 419 बालिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 166 बालिकाएं अनुपस्थित रही।
——