अपराधउत्तर प्रदेश
Muzaffarnagar: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत


LP Live, Muzaffarnagar: शहर कोतवाली क्षेत्र के मलीरा फाटक के पास रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है ।

शहर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली की मलीरा फाटक के पास एक युवक का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई ।मृतक के हाथ पर सचिन गुदा हुआ है। ट्रेन की चपेट में आने से शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम मोर्चरी भिजवा दिया है । शव के शिनाख्त के प्रयास में पुलिस जुटी है।
