महिला कर्मचारी के लिए सुरक्षित नही जिला अस्पताल, रात में हुई शर्मनाक हरकत


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल महिला कर्मचारीयों के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शुक्रवार की रात ऐसी शर्मनाक घटना हुई, जिसने जिला अस्पताल प्रशासन को ही हैरत में डाल दिया। महिला कर्मचारी के कमरे में एक अनजान युवक घुस गया और चाकू की नोक पर गलत हरकत करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर वार्ड बॉय भागे तों मंचले को पकड़ा गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह है पूरा मामला

मेरठ जिले के किठौर थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती पुरुष जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स है। शुक्रवार रात को उनकी इमरजेंसी वार्ड में थी। रात अधिक होने के कारण वह स्टाफ रूम में चली गई थी और अंदर के कुंडी लगा ली थी। पीड़ित नर्स ने बताया, रात तीन बजे किसी ने स्टाफ रूम का दरवाजा खटखटाया, जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो एक युवक हाथ में चाकू लिए जबरन रूम में घुस आया और मुंह दबाकर धकेलता हुआ अंदर ले गया। इसके बाद आरोपी चाकू की नोक पर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़िता को दबोच लिया और गलत काम करने का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर अस्पताल के कर्मचारी सुरेश आदि आ गए, जिन्हें देखकर वह भागने लगा, लेकिन कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया। जानकारी मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई और आरोपी को पकड़ कर कोतवाली ले आई। इस घटना के बाद से जिला अस्पताल में तैनात महिला स्टाफ में दहशत है। नगर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया, पीड़ित स्टाफ नर्स की तहरीर पर आरोपी युवक दानिश पुत्र मुशर्रफ निवासी खालापार के खिलाफ छेड़छाड़, जबरदस्ती करना, धमकी देना, सरकारी कार्य में बाधा डालना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला नर्सों ने कोतवाली में किया प्रदर्शन
जिला अस्पताल में महिला नर्स के साथ हुई इस घटना को लेकर नर्सों में आक्रोश है। अस्पताल कर्मचारियों का कहना है कि जिला अस्पताल में पुलिस चौकी बनी है, लेकिन वहां रात के समय कोई मुस्तैदी नहीं रहती है। उधर, सीएमएस राकेश सिंह से भी महिला नर्सों ने मिलकर रात में सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है।
