खेलो इंडिया प्रतियोगिता में चमकेगा मुजफ्फरनगर का खिलाड़ी


LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल के छात्र रहे प्रशांत धामा पुत्र संजय धामा निवासी नई मंडी का चयन खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुआ है। मात्र 19 वर्ष की आयु में उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में पांचवी रैंक प्राप्त कर इस उपलबधि को प्राप्त किया है। प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बताया कि प्रतियोगिता के कुल 7 ट्रायल हुए, जिसमें दो केरल, तीन भोपाल और दो दिल्ली में हुए। वहां से टाप 50 प्रतिभागियों का चयनित हुए। इसके बाद हुए ट्रायल में टाप 8 प्रतिभागियों को चुना गया, जिसमें प्रशांत धामा का नाम शामिल है। प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने बताया कि प्रशांत धामा उनके विद्यालय से अंतिम वर्ष ही पास होकर निकले हैं। उन्होंने कक्षा आठ में पढ़ते हुए पहली बार जिला स्तर पर शामली में खेले जाने वाली एयर राइफल प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इसके बाद 2020 में राज्य स्तर पर खेलते हुए मेडल प्राप्त किया । राज्य स्तर पर अभी तक प्रशांत ने छह मेडल जीते हुए हैं। खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में होना है।
