
LP Live, Muzaffarnagar: फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एंड इंस्ट्रीज एसोसिशन के भवन में बुधवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। इसमें उद्यमियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी, जिनका निराकरण के लिए उन्हें आश्वासन दिया गया। इस दौरान बिजली विभाग की समस्याओं से उद्यमी घिरे दिखे, जिसको लेकर समाधान की गुहार लगाई।


बैठक का शुभारंभ फेडरेशन अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने डीएम उमेश कुमार मिश्रा के स्वागत से किया।इसके बाद सचिव अभिषेक अग्रवाल ने अधिकारियों एवं उद्यमियों का परिचय कराया। बैठक में जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त जैस्मिन फौजदार ने बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाया और उद्यमियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान समस्याएं सुनकर डीएम ने कहा कि हम सभी शासन के सेवक हैं, अतः उद्यमियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। उद्यमियों ने बताया कि एस्टीमेट जमा करने के बाद भी एक माह से अधिक समय बीतने पर विद्युत संयोजन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे, जिसके कारण औद्योगिक इकाइयों का उत्पादन कार्य प्रभावित हो रहा है। बार-बार के शटडाउन और ब्रेकडाउन से उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और उद्यमियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान अंकित संगल, अरविंद गुप्ता, आशीष बंसल, केएल अग्रवाल, जग रोशन गोयल, राजेश जैन, सोम प्रकाश, कार्तिक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।












Total views : 88724