Muzaffarnagar Education: आरटीई योजना से महंगे स्कूलों में पढ़ाई करेंगे 1379 नौनिहाल


LP Live, Muzaffarnagar: सरकारी खर्च पर महंगे स्कूलों में पढ़ने के लिए बनी शिक्षा का अधिकार आरटीई) योजना का लाभ इस वर्ष जनपद के विद्यार्थियों को पहले के मुकाबले अधिक मिलेगा। आरटीई की चौथी लाटरी सोमवार को खुल गई, जिसमें सबसे ज्यादा छात्र-छात्राओ का चयन हुआ है। अभी तक खुली सभी चारों लाटरी में कुल 1379 विद्यार्थियों को इस योजना के लिए चयनित किया गया है, जिनका आवंटित विद्यालयों में 15 अप्रैल तक एडमिशन होगा। अभिभावकों के बैंक खातों ड्रेस किताबों आदि सामग्री के लिए अभिभावकों के बैंक खातों में धनराशि भी पहुंचेंगी।
Muzaffarnagar RTI Education: चार लाटरी में आए थे 2392 आवेदन
आरटीई योजना के तहत एडमिशन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो गई थी। पात्र परिवारों के बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन के बाद लाटरी से विद्यार्थियों का चयन हुआ। सीबीएसई, यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों में इस योजना से चयनित छात्र-छात्राओं के लिए 25 प्रतिशत सीटों को कोटा दिया गया है। पहली लाटरी दिसंबर, दूसरी लाटरी जनवरी, तीसरी लाटरी फरवरी और चौथी लाटरी 24 मार्च को दोपहर दो बजे खुली। सबसे ज्यादा आवेदन और चयनित छात्र-छात्राओं की संख्या चौथी लाटरी में रही। चयनित छात्र-छात्राओं का जिन विद्यालयों में नाम आवंटित हुआ है। 15 अप्रैल तक विभागीय अधिकारी विद्यालय में उनका दाखिला सुनिश्चित कर रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे। चारों लाटरी में 2025-26 शैक्षिक सत्र के लिए कुल 2392 आवेदन पहुंचे थे, जिसमें 1558 पात्र मिले। लाटरी में 1379 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ।
किसी लाटरी में कितने विद्यार्थी हुए चयनित
लाटरी पंजीकृत पात्र चयनित
पहली 288 199 181
दूसरी 552 355 301
तीसरी 713 415 392
चौथी 839 579 505
कुल 2392 1559 1379

अधिकारी बोले…
आरटीई योजना की चौथी लाटरी खुल गई। चारों लाटरी प्रक्रिया पूर्ण होने पर मुजफ्फरनगर में 1379 विद्यार्थी चयनित हुए। सभी चयनित विद्यार्थियों को आवंटित विद्यालयों में दाखिला दिलाने में विभाग का पूर्ण सहयोग मिलेगा। गतवर्ष के मुकाबले इस वर्ष अधिक विद्यार्थी चयनित हुए हैं।
– संदीप कुमार, बीएसए, मुजफ्फरनगर
