जैन कन्या पाठशाला में छात्राओं को किया मोटिवेट


LP Live, Muzaffarnagar: जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के तत्वाधान में एक मोटिवेशनल व्याख्यान प्रस्तुत किया गया,

जिसका विषय सेल्फ मैनेजमेंट रहा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन के निर्देशन में छात्राओं को मोटिवेट करने के उद्देश्य से एक व्याख्यान आयोजित कराया गया, जिसमें ब्रह्मकुमारी जी के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा गया कि सकारात्मक विचारों की शक्ति से कार्यों में सफलता प्राप्त की जा सकती है और सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर और अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर लेता है। सकारात्मक चिंतन हर परिस्थिति में मन को शीतल बनाए रखता है और उन्होंने कहा कि अपने स्वभाव को सरल बना दो तो सभी कार्य सरल हो जाएंगे उन्होंने विभिन्न कहानियों के माध्यम से छात्राओं को सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरित किया । ब्रह्माकुमारी तारा जी, ब्रह्माकुमारी जगजीत कौर एवं मुकुल भाई ने अपने अपने विचारों से छात्राओं को मोटिवेट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सविता वशिष्ट, डॉक्टर वर्चसा सैंनी, डॉक्टर मनीषा अग्रवाल, डॉ आभा सैनी, डॉक्टर नीता भटनागर, श्रीमती सोनाली सिंह, श्रीमती बीना मित्तल सभी का सहयोग रहा।
