नवरात्र पर जेल में गूंजे माता के जयकारें
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जेल में पहुंचकर उठाया धर्मलाभ
LP Live, Muzaffarnagar: शारदीय नवरात्र पर जिला कारागार में भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पहुंचकर माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रख्यात भजन गायक टोनी गोस्वामी व मंडली ने माता के भजन गाए। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बंदियों से कहा कि सभी बंदी माता दुर्गा का आर्शीवाद लेकर धर्म लाभ उठाए। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कारागार में भजन सध्या जैसे धार्मिक कार्यक्रम से जहां एक ओर बंदी धर्म लाभ ले रहे है, वहीं दूसरी ओर वे ईश्वर से जुड़कर अपराध एवं गलत कृत्यों से दूर हो रहे हैं। भजन संध्या में समस्त बंदीगण आनंदित व भक्ति-लीन नजर आये, जिससे उनके मानसिक तनाव में भी कमी आयी है। इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डा. परितोष मुदगल शर्मा, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, शकेंद्र यादव, भजन मंडली से गौरव, दीपक, आलोक, प्रिया, पिंकी गोस्वामी व अन्य कारागार स्टाफ तथा बंदीगण आदि उपस्थित रहे।