संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें ज्यादा, समाधान कम
शनिवार को मुजफ्फरनगर के अधिकारियों के समक्ष पहुंची 65 शिकायतें, 10 का हुआ समाधान
LP Live, Muzaffarnagar: शनिवार को मुजफ्फरनगर की तहसील परिसरों में लगे संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। करीब चार घंट चले समाधान दिवस में जिलेभर से 65 शिकायतें असफरों के समक्ष पहुंची, जिसमें 10 शिकायतों का निस्तारण हुआ।
खतौली तहसील के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। डीएम व एसएसपी अभिषेक सिंह ने समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतर शिकायतें जमीन संबंधी रही। इसमें चकरोड से कब्जा मुक्त कराने, नाली पर अवैध रूप से कब्जा करने, इसके अलावा राशन कार्ड कांटे जाने आदि की शिकायतें आई। समाधान दिवस सुबह दस बजे से दो बजे तक चला, जिसमें 65 शिकायत आई, जिसमें से अधिकारियों ने 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने कई शिकायतों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को फटकार भी लगाई। शहर के तहसील सदर में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार ने पीडितों की शिकायते सुनी। अधिकारियों के समक्ष 49 शिकायते पहुंची, जिनमे मात्र दो शिकायतों का निस्तारण कराया गया। वही जानसठ तहसील दिवस मे एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादूर सिंह व एसपी देहात आदित्य बंसल ने लोगों की समस्याए सुनकर उनका निस्तारण कराया। सदर एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि सदर तहसील में 49 शिकायें पहुंची, जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया।