उत्तर प्रदेश
प्रोबेशन विभाग में मोहम्मद मुशफेकिन का बागपत तबादला


LP Live, Muzaffarnagar: जिला प्रोबेशन विभाग में तैनात केस वर्कर मोहम्मद मुशफेकीन का मुजफ्फरनगर से बागपत जिले में तबादला हो गया है। तबादला होने पर उन्हे जिले से रिलीव किया गया है। करीब पांच वर्ष उन्होंने मुजफ्फरनगर में सेवाएं दी है।

मौहम्मद मुशफेकीन वर्ष 2019 में केस वर्कर के पर मुजफ्फरनगर आये थे। उस समय उन्हे प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी के रूप जिम्मेदारी दी गयी थी। वर्ष 2021 में तत्कालीन जिलाधिकारी सीबी सिंह ने उन्हे जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रभारी पद से हटा दिया था। अब 2024 में उनका तबादला शासन ने बागपत जिले कर दिया है। मोहम्मद मुशफेकीन ने बताया उनका तबादला बागपत हुआ है। मुजफ्फरनगर में लंबे समय काम करने का अनुभव बेहतर रहा।
