उत्तर प्रदेशशिक्षा

होली चाइल्ड इंटर कालेज की विज्ञान प्रदर्शनी में बना पायलेट रहित मिसाइल का माडल

LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कालेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार (अध्यक्ष बाल कल्याण समिति), अनिल शास्त्री, पंकज धीमान और रजनीश कुमार व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, अध्यक्ष रीटा दहिया ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग के बच्चों ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया, जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया।  इसमें कक्षा-6 से तालिब, अनन्त धीमान, अंशिका, अवनी, जानवी, उम्मेहनी।
कक्षा-7 से हर्षित, वाणी, खुशी, कनक, मानसी, प्रशान्त, तनु।
कक्षा-8 से तनु, मरियम, हर्षित, अंशिका शुक्रालिया, आफिया, कार्तिक, शाद, सक्षम, अनोखी, दक्ष, अनंग, आराध्या, मोनू, आयुषी, निवेदी व वंशिका आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कक्षा-8 के शाद ने एक मिसाइल लोंचर का मॉडल बनाया। उसने बताया कि मिसाइल एक पायलेट

विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर अतिथि व प्रधानाचार्य।

रहित लक्ष्य निर्देशित हथियार तंत्र है, जिसका इस्तेमाल शत्रुओं के ठिकानों को नष्ट करने के उद्देश्य से किया जाता है व कक्षा-8 की ही छात्रा मरियम ने एक रोबोटिक आर्म बनाकर अपने कौशल का लोहा मनवाया एवं कक्षा-7 से कार्तिक, दक्ष, सक्षम ने फ्री वाटर एनर्जी का वार्किंग मॉडल बनाकर मुख्य अतिथियों को प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि कैसे पुराने समय में इसका इस्तेमाल बिजली बनाने के लिए किया जाता था और आधुनिक समय में बिजली की बचत करने हेतु इसका इस्तेमाल कर सकते है।
डॉ. राजीव कुमार ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये बच्चें देश का भविष्य है और आगे चलकर इन्हीं में से कोई वैज्ञानिक बनेगा और कोई इंजीनियर बनेगा और अपने देश का मान बढायेगा।
अनिल शास्त्री ने कहा कि ये सभी बच्चे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद के नक्शे कदम पर चलते हुए देश के भविष्य के वैज्ञानिक बनेगें।
रजनीश कुमार ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, क्योंकि प्रतिभा इनके अन्दर इतनी छुपी हुई है कि ये बच्चे मार्गदर्शन करने पर देश का नाम रोशन कर सकते है।
विद्यालय के जूनियर वर्ग की विज्ञान शिक्षिका पुनिता डबराल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बहुत सुन्दर मॉडल का निर्माण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी इस देश का भविष्य हो और तुम्हें अपने अन्दर की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का जो मंच विद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है। उस पर तुम अग्रसर रहों। अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार, नितिन बालियान, सतकुमार, अजीत कुमार, शुभम कुमार आदि का सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button