अल्पसंख्यक स्कूल विकास मंच ने किया शिक्षकों का सम्मान
LP Live, Muzaffarnagar: अल्पसंख्यक स्कूल विकास मंच के तत्वावधान में मंगलवार को आउट स्टेंडिंग टीचर्स अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन सम्राट इंटर कालेज में हुआ। इसमें लगभग 150 अल्पसंख्यक स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचर्यों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मौ. राशीद ने कुरआन-ए-तिलावत, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, डा. सम्राट, रणवीर सिंह, जुनैद रउफ, प्रधानाचार्य डा. अरशद सम्राट आदि ने संयुक्त रूप से किया। ेइस अवसर पर पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने कहा, शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। इसलिए सभी को शिक्षा लेनी चाहिए। शिक्षा से ही समाज की उन्नति हो सकती हैं। प्रधानाचार्य डा. अरशद सम्राट ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम करने से शिक्षा के प्रति समाज जागरूक होता है। कार्यक्रम में मदनी इंटरनेशनल स्कूल, यूनिक इंटर कॉलेज, फारुक मा जू० हाई स्कूल, जामिया पब्लिक स्कूल, शमा माडर्म जू० हा० स्कूल, न्यू इंडिया जू० हा० स्कूल, स्काई लार्क जू० हा० स्कूल, जैनाबिया इंटर कॉलेज, एवरग्रीन जू० हा० स्कूल, एशिया जू० हा० स्कूल, न्यू वेल्ली प० स्कूल, सम्राट पब्लिक स्कूल, ए० आर० पब्लिक स्कूल, कोहेनूर प० स्कूल, अनस नसीर इंटर कॉलेज, यूनिक प० स्कूल, उस्मानिया प० स्कूल, सर सय्यद एकेमीय जू० हा० स्कूल, सम्राट इंटर कॉलेज, मोडेल ग्रेस इंटर कॉलेज, मदरसा फैज़ उल उलूम, नाईस प० स्कूल, एम० एम० प० स्कूल के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद रहे।