अलंकरण समारोह में पाल समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में कूकड़ा ब्लाक के निकट स्थित बैंकेट हाल में समस्त पाल (गडेरिया) समाज के तत्वावधान में रविवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें मुजफ्फरनगर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले जनपद के जन प्रतिनिधियों का भी सम्मान कराया गया।
समस्त पाल समाज के तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पाल महासभा की प्रदेशध्यक्ष राजेश कुमार, विशिष्ट अतिथि बसपा के प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल और पूर्व मंत्री अजीत पाल आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे छात्र-छात्राओं को अतिथियों तथा स्थानीय समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कक्षा दसवीं और 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 300 से अधिक मेधावी इस दौरान सम्मानित हुए। पाल महासभा की प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमारी ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, आप लोग देश में सर्वोच्च पदों पर रहे लोगों के बारे में पढ़े। उनके संघर्ष की कहानियां पढ़े। इससे कामयाब व्यक्ति बनने की सोच पैदा होगी, जो हमारे समाज को और अधिक शिक्षित बनाने में मददगार होगी। बसपा प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा, समाज के लोगों द्वारा अलंकरण समारोह में मेधावियों को सम्मानित करने से अन्य युवाओं में भी अच्छे अंको से परीक्षा पास करने की अलख जगती है। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष हाेने चाहिए और सभी समाज के लोगों यह कार्य मिलकर करना चाहिए। इसके अलावा पूर्व मंत्री अजीत पाल ने भी समाज उत्थान पर विचार रखे। अतिथियों ने राजनीति और अन्य कार्यों में बेहतर कार्य करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सतपाल पाल, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, पूर्व सभासद बिजेंद्र पाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुष्पांकर पाल, शिवकुमार पाल, हरेंद्र पाल, मोनू पाल, पंकज पाल, जगदीश पाल, पुष्पेंद्र पवन पाल, रामपाल, मनोज पाल, आदित्य पाल सहित केवलपुरी,फ्रेंड्स कालोनी, अलमासपुर, रामपुरी आदि क्षेत्रों से लोग मौजूद रहे।