उत्तर प्रदेशखेलशिक्षा

वार्षिक खेल दिवस में खिलाड़ियों के साथ मेधावी सम्मानित

LP Live, Muzaffarnagar: पचेंड़ा रोड स्थित पीआर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दोनों विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सीओ सिटी व्योम बिंदल, व विद्यालय प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। स्कूल निदेशक अनघ सिंघल ने सभी अतिथियों को स्वागत किया और विद्यालय के इतिहास और पढ़ाई के बारे में बताया। इस दौरान विद्यालय के चारों हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपने हाउस लीडर और विद्यालय के हेड बाय और हेड गर्ल के नेतृत्व में मार्च पास्ट करते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली। गणेश वंदना की भक्तिमय नृत्य प्रस्तुति के साथ कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओ द्वारा लाइट अप द स्काई, मिट्टी की कहानी, पंजाबी डांस, फ्लावर ड्रिल, यूपी एंथम आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धमाकेदार प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के कक्षा 1 से 12 तक के एकेडमिक टापर्स को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

यह छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित: कार्यक्रम में रेहान, माहिरा, शिवांश गर्ग, पीयूष मलिक, अंशिका धीमान, कृष्णा गोयल, अवनी गर्ग, राधिका पाल, नमन सिंघल, अर्पित, अदिति, प्रज्ञा अरोड़ा ,श्रिया आदि को मेधावी होने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय की गांधी कालोनी शाखा के मेधावी छात्र-छात्राओं में अर्णव शर्मा ,आरुष बटला, आरुष चौधरी ,मानिक सिंह ,अनंत भाटिया, अविका कौशिक, आरव मित्तल, राधिका ,वैष्णवी सिंगल ,अक्षित कौशिक, आर्या कौशिक आदि का नाम शामिल है। खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें 100 मीटर रेस, हर्डल रेस, बैलेंस रेस, 200 मीटर रेस, स्लो साइकिल रेस, रिले रेस, रिंग रेस आदि प्रमुख रही। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे मनीष जैन, पूजा पाल, अनुराधा वर्मा, डा. विवेक, प्रवेंद्र दहिया, मुकेश बंसल आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button