डिग्री कालेजों के छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन
LP Live, Muzaffarnagar: छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनपद के छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलपति से मिला। उन्होंने दो मांगपत्र उन्हें सौंपे।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि कुलपति प्रो ह्रदय शंकर सिंह से मिलकर विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया है, जिसमें छात्रों को उत्पन्न हो रही प्रोविजनल डिग्री का पोर्टल ना चलने, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और प्रोविजनल डिग्री के शुल्क में कटौती कर पैतृक विश्व विद्यालय के अनुसार लेने, स्नातक व परास्नातक के शेष सम सेमेस्टर के परीक्षाफल शीघ्र घोषित करने, चुनौती मूल्यांकन का परिणाम पोर्टल पर सार्वजनिक करने, मूल अंकतालिका महाविद्यालयों में उपलब्ध कराने, आंतरिक परीक्षा की नीति ने संशोधन करते हुए उसे सरल बनाने आदि विषयों को लेकर दो मांग पत्र सौंपे गए। उन्होंने छात्र प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए मांग पत्रों पर कुलपति प्रो. ह्रदय शंकर सिंह ने सभी मांगे मानते हुए कहा कि शीघ्र अति शीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण कर छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा । छात्र प्रतिनिधि मंडल में अनिक भटनागर,विशु कुमार आदि मौजूद रहे।