MDA ने 55 बीघा भूमि पर चलाई जेसीबी, प्लाटिंग हुई ध्वस्त
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र बुढाना में उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर बुधवार को अवैध भू-स्वामी, प्लॉटिगकर्ता की बढ़ाना में बडौत रोड पर लगभग 25 बीघा एवं बढ़ाना में ही एक अन्य तहसील रोड पर लगभग 30 बीघा में अनाधिकृत रूप से हो रही प्लॉटिंग व निर्माण को ध्वस्त किया गया। अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में स्वामियों को नोटिस जारी किए थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किए गए थे, लेकिन अवैध प्लाटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लसटिंग को नहीं हटाया गया था।
इसी प्रक्रिया का आगे बढ़ाते हुए बुधवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने उक्त दो स्थलों पर लगभग 55 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध पुनः ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।