MDA ने शामली की दो कालोनियां ध्वस्त की, 26 बीघा भूमि पर बसी थी कालोनी

LP Live, Shamli: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में उपाध्यक्ष कविता मीना के निर्देश पर बुधवार को भी अभियान चला। एक ही दिन में दो कालोनियों में जेसीबी से निर्माण ध्वस्त करते हुए कालोनी को भी ध्वस्त किया गया।
एमडीए के अधीक्षण अभियंता और अवर अभियंता के नेतृत्व में बुधवार को चन्द्रवीर वर्मा, सुधीर मलिक द्वारा बरखंडी रोड पर लगभग 16 बीघा एवं राजेश्वर बंसल, प्रशांत, शमीम अहमद द्वारा झिंझाना रोड अपना आश्रम से पहले लगभग 10 बीघा में अनाधिकृत रूप से की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, लेकिन अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया कि शामली में दोनों स्थलों पर लगभग 26 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।
