MDA ने अवैध कालोनी को बुलडोजर से किया ध्वस्त

LP Live, Muzaffarnagar/ Shamli: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA)के विकास क्षेत्र शामली अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चला। MDA उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया कि अवैध भू-स्वामी, प्लॉटिगकर्ता सतीश चन्द जैन, नरेन्द्री जैन, शरद बसंल, भरत बंसल, नताशा, आदि द्वारा शामली में लगभग 75 बीघा व विनोद व बिटटू द्वारा एमएसके रोड शामली में लगभग 25 बीघा में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को ध्वस्त कराया गया है। अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में इन्हें नोटिस जारी किये गये थे, जिसमें चालानी कार्यवाही के बाद पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किए गए थे, लेकिन अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार और गुरुवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र शामली में उक्त दो स्थलों पर लगभग 100 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।
