जिला जज (एमएसीटी) बनने पर मलखान सिंह को अधिवक्ताओं ने दी विदाई
LP Live, Muzaffarnagar: सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के सभागार में जिला जज एमएसीटी मलखान सिंह के जनपद न्यायधीश हापुड़ नियुक्त किये जाने पर विदाई समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज विनय कुमार द्विवेदी रहें। समारोह की अध्यक्षता अनिल कुमार दीक्षित अध्यक्ष व संचालन ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक महासचिव सिविल बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला जज को वरिष्ठ अधिवक्ताओं व सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों द्वारा फूल माला पहना कर व सिविल बार के अध्यक्ष व महासचिव द्वारा जनपद न्यायधीश हापुड़ मलखान सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ताओं व उपस्थित अधिवक्तागणो द्वारा जिला जज महोदय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर योगेन्द्र मित्तल, नरेश चन्द्र गुप्ता, तेग बहादुर, नेत्रपाल सिंह, जयनन्द त्यागी, सुनील गर्ग, जितेन्द्र पाल सिंह, मीरा सक्सेना, यशपाल सिंह, सत्यपाल नरेश, अजमेर सिंह, अशोक कुशवाहा, सतेन्द्र कुमार, राज सिंह रावत, रामवीर सिंह, अन्नु कुच्छल, अभिनव अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, प्रवीण खोखर, प्रेमदत्त त्यागी, श्यामबीर सिंह, सौरभ पंवार, धीरेन, नीरज ऐरन, मीना सिंह, फूलवानों, आसमा परवीन, संत कुमार, प्रदीप मलिक, मनु मलिक, योगेन्द्र सहरावत आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।