
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में कई वर्षों से कार्यरत ADM शासन नरेन्द्र बहादुर सिंह का लखीमपुर खीरी में ट्रांसफार हो गया है। शासन ने उन्हें लखीमपुर खीरी में एडीएम वित्त एंव राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी है। उधर, लखीमपुर खीरी में कार्यरत एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार सिंह को जनपद मुजफ्फरनगर में एडीएम प्रशासन बनाया गया है। नरेन्द्र बहादुर सिंह का जनपद में लंबे समय तक तैनात रहे और उनके अच्छा कार्यकाल से मुजफ्फरनगर में सभी विभागीय कार्यों को बेहतर प्रगति मिली है। बुधवार को मुजफ्फरनगर में हुई माकड्रील और ब्लैक आउट की जिम्मेदारी भी उन्होंने आगे आकर निभाई है।


Post Views: 87












Total views : 87752