बार व बैंच बैडमिटन प्रतियोगिता में जिला जज व बिजेंद्र मलिक की जोड़ी उपविजेता
स्वर्गीय मनमोहन मित्तल एडवोकेट मैमोरियल युगल बार व बैंच बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई।
स्वर्गीय मनमोहन मित्तल एडवोकेट मैमोरियल युगल बार व बैंच बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई।
LP Live, Muzaffarnagar: सिविल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को स्वर्गीय मनमोहन मित्तल एडवोकेट मैमोरियल युगल बार व बैंच बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ जिला जज चवन प्रकाश, पीओएमएसीटी मलखान सिंह, प्रिंसिपल जज सत्यानन्द उपाध्याय, सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव बिजेन्द्र सिंह मलिक आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।
टूर्नामेंट में पांच कैटेगरी में मैच खेले गए। इसमें पेटनर्स कैटेगरी में सत्यानन्द उपाध्याय व रविन्द्र सहरावत एडवोकेट की टीम विजेता रही। वहीं चवन प्रकाश व ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक की टीम उपविजेता रही। इसी प्रकार इंटर ऑर्गेनाइजर्स इवेंट में रजनीश त्यागी व प्रेमदत्त त्यागी एडवोकेट की टीम विजेता रही तथा अनिल कुमार व भगत सिंह एडवोकेट की टीम उपविजेता बनी। लक्की कैटेगरी में मौ. तारिक एडवोकेट व रविन्द्र सहरावत की टीम विजेता रही तथा दुष्यन्त त्यागी व प्रजय चौहान की टीम उपविजेता रही। वेटरन कैटेगरी में राकेश कश्यप व सुधीर बालियान की टीम विजेता रही तथा अनुराग सिंह व मौ. तारिक की टीम उपविजेता रही तथा ओपन कैटेगरी में अनुराग सिंह व मौ. तारिक की टीम विजेता रही तथा सतीश लाटियान व सुधीर बालियान की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर सभी विजयी होने वाली टीमों को ट्राफी तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारिगण के अलावा अनिल दीक्षित, अनिल जिंदल, जितेन्द्र कुमार, जयनन्द त्यागी, अवध बिहारी लाल गुप्ता, नरेश चन्द गुप्ता, नेत्रपाल सिंह, सुनील गर्ग, सत्यपाल नरेश, योगेन्द्र मित्तल, जितेन्द्र पाल सिंह, मीरा सक्सेना आदि मौजूद रहे।