पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा होंगे डा. आंबेडकर कीर्ति अवार्ड से सम्मानित

LP Live, Muzaffarnagar: राजस्थान सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, पीठाधीश्वर महंत भारत भूषण महंत श्री डा. नानक दास के सानिध्य मे 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती पर राजस्थान के नागौर में डा. आंबेडकर कीर्ति सम्मान-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमे देश भर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित पत्रकार, चिकित्सक, शिक्षक व समाजसेवियों को डा. आंबेडकर कीर्ति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा को भी इसके लिए चुना गया है। उन्होने ग्रामीण पत्रकारिता के माध्य्म से उपेक्षित गांव हाजीपुर के लोगो की आवाज उठाने पर डा. आंबेडकर कीर्ति अवार्ड के लिए चयनित किया जाएगा। इससे पहले भी उन्हें भारतीय प्रेस परिषद व मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा दिल्ली में ग्रामीण पत्रकारिता में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी, रालोद के मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, डा. अमित ठाकरान के अलावा जिले के पत्रकारों, शिक्षकों व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
