पत्रकारिता के छात्रों ने समझी फोटोग्राफी व सिनेमेटोग्राफी की बारीकियां
श्रीराम कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग सहित फाइन आर्ट के छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग तथा फाइन आर्ट्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सिनेमेटोग्राफ एवं फोटोग्राफी पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई। इसमें कैनन इंडिया व कुकीन कैमरा जोन मेरठ के सहयोग से वरिष्ठ फोटोग्राफी स्पेशलिस्ट जितेंद्र कुमार एवं सिनेमेटोग्राफी स्पेशलिस्ट अमित शर्मा ने अलग-अलग विषयों पर जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।

कार्यशाला के पहले सत्र में वरिष्ठ फोटोग्राफी स्पेशलिस्ट जितेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को बेसिक गुर सिखाए। उन्होंने विद्यार्थियों को फोटोग्राफी में लाइट के महत्व को विस्तार से व्यवहारिक रूप में बताया। यह भी बताया कि फोटोग्राफी करने के लिए विभिन्न प्रकार के कैमरों का प्रयोग किया जाता है, जो आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अगर आपको साधारण फोटोग्राफी करनी है, तो किसी डिजीटल कैमरे से भी कर सकते हैं। परन्तु अगर आप एक अच्छा फोटोग्राफ चाहते हैं तो आपको डीएसएलआर (डिजीटल सिंगल लैंस रिफलेक्स) कैमरे एवं उत्तम किस्म के लैंस का प्रयोग करना ही पड़ेगा। उन्होनें बताया कि आज के आधुनिक युग में इस क्षेत्र में रोजगार की असीम सम्भावनायें हैं।
उन्होंने कहा कि आपको कैमरे का तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होनें बताया कि कैमरा अपरचर, शटर स्पीड, आईएसओ, फोकसिंग, एंगल्स, शॉट्स तथा लाइटिंग की सटीक जानकारी होना एक अच्छे छायाकार के लिये अत्यंत आवश्यक है। कार्यशाला के दूसरे सत्र में सिनेमेटोग्राफर अमित शर्मा ने विद्यार्थियों को सिनेमेटोग्राफी की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के वीडियो कैमरे एवं उनकी विशेषता के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कार्यशाला के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के आधुनिक कैमरों और लैंसों के बारे में जाना। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को फोटोग्राफी एवं सिनेमेटोग्राफी के आधुनिक तकनीकों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में मयंक वर्मा, शिवानी बर्मन, कहकशा मिर्ज़ा, पिर्यांशु शर्मा, बिन्नू पुंडीर, सोनी श्रीवास्तव, रीना त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा।
