बनिहाल तक चलाई जाएगी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन
LP Live, New Delhi: भारतीय रेलवे ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क मार्ग को विकसित करने के सपने को पूरा कर लिया है। चिनाव नदी पर बनाए गये दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर रेलवे आवागमन के हर पहलुओं से परीक्षण करने के बाद रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआ.ए.) द्वारा माल और यात्रियों की सार्वजनिक ढुलाई के लिए नवनिर्मित 17 किलोमीटर लंबे कटड़ा-रियासी रेल ट्रैक को मंजूरी दे दी है। मसलन अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल सफर आसान हो जाएगा।
रेलवे सूत्रो के अनुसार रेल सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने 7 पन्नों के प्राधिकरण पत्र में कटड़ा और रियासी स्टेशनों के बीच ब्रॉड-गेज लाइन के उद्घाटन के लिए हरी झंडी दे दी है। इस मंजूरी से पहेले इस ट्रेक का इसी माह निरीक्षण किया गया और मोटर ट्रॉली निरीक्षण, पैदल जांच और कटड़ा से बनिहाल तक एक स्पीड से सफल ट्रायल किया गया। वहीं ओएमएस उपकरण से सुसज्जित इलैक्ट्रिक लोकोमोटिव द्वारा खींची गई एक विशेष निरीक्षण ट्रेन का उपयोग करके दोनों दिशाओं में किए गए परीक्षण में 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति दर्ज की गई थी। देशवाल ने कहा कि सभी दस्तावेजों, सुरक्षा प्रमाणपत्रों और उनके निरीक्षण के दौरान सैंपल की जांच के आधार पर वह संतुष्ट हैं कि माल और यात्री यातायात के लिए इस खंड को खोलने के सभी प्रावधानों को पूरा किया गया है। इस महत्वपूर्ण रेल लिंक की मंजूरी भारत को देश के सबसे उत्तरी और सबसे दक्षिणी हिस्सों के बीच निर्बाध सम्पर्क के सपने को साकार करने के करीब लाएगी।
सुरंगों का रेलवे ट्रेक
कटरा से कश्मीर तक जाने वाली रेलवे लाइन में 38 सुरंगें हैं, जिनमें टी-49 12.75 किलोमीटर लंबी देश की सबसे लंबी रेल सुरंग शामिल है। इस लाइन में 927 पुल हैं जिनमें रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज भी शामिल है जो 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस ट्रेक को हरी झंडी मिलने के बाद जम्मू कश्मीर को नई रेल गाड़ियां मिल जाएगी और देश के किसी भी हिस्से से अब कश्मीर आने जाने का रेल सफर आसान होने जा रहा है।
दो नई वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी
रेलवे के अनुसार भारतीय रेलवे ने कश्मीर के लिए 2 और सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से श्रीनगर के बीच चलेंगी। श्री माता वैष्णो देवी कटरा-श्रीनगर के बीच चलने वाली ट्रेनों में 8 कोच होंगे। कटरा से ट्रेन सुबह 8:10 बजे चलेगी और सुबह 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। जबकि वापसी दिशा में यह ट्रेन श्रीनगर से दोपहर 12:45 बजे चलकर दोपहर 3:55 बजे कटरा आएगी। इन गाड़ियों का मार्ग में बनिहाल और काजीगुंड स्टेशनों पर ठहराव होगा। मौसम और सुरक्षा की दृष्टि से इसके अंदर एडवांस हीटिंग सिस्टम भी लगाए गए हैं, जो 20 डिग्री तक तापमान झेल सकती है। इन ट्रेनों में एंटी-फ्रीजिंग फीचर होने के कारण यात्रियों को माइनस डिग्री में ठंड का महसूस नहीं होगी।
जम्मू से कन्याकुमारी के लिए पहली ट्रेन
जम्मू से कन्याकुमारी तक चलने वाली ट्रेन है। यह लगभग 70 घंटे 45मिनट में कन्याकुमारी पहुंचती है। यह ट्रेन जम्मू से 00:20 बजे शुरू होती है और कन्याकुमारी सीएपीई में 23:05 बजे आती है। यह ट्रेन सोमवार को संचालित होती हैं।