शिवसेना नेता व मुजफ्फरनगर के पूर्व सभासद को जेल
वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के मैच के विरोध में खोदी थी पिच


LP Live, Muzaffarnagar: यहां न्यायालय ने शिव सेना के पश्चिम यूपी के प्रमुख और पूर्व सभासद को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों के खिलाफ स्पोर्ट्स स्टेडिम की क्रिकेट पिच खोदने का आरोप है और दोनों लंबे समय को कोर्ट में तारीख पर हाजिर नहीं हो रहे थे। कुर्की की कार्रवाई के आदेश के बाद देानों कोर्ट पहुंचे तो उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

सिविल लाइन इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि दिसंबर 1999 में मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण चरण सिंह स्पोट्र्स स्टेडियम में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच में एक दिवसीय सीरीज के दौरान भारत व पाक के बीच मैच खेला जाना था, लेकिन शिवसेना के विरोध के बाद पाकिस्तानी टीम का दौरा रद्द हो गया था और बाद में भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच ही यह सीरिज खेली गई थी, जिसमें एक मैच यहां खेला गया था। पाकिस्तानी टीम का दौरान रद्द होने से पहले ही शिव सेना ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला और मुजफ्फरनगर में क्रिकेट पिचों को खोद डाला था। मुजफ्फरनगर में मैच से पहले ही शिवसेना के तत्कालीन जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में शिव सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पिच खोद दी थी, जिसके कारण मैच बाधित हुआ था। पुलिस ने सिविल लाइन थाने में ललित मोहन शर्मा के अलावा कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। जिसकी सुनवाई एसीजेएम द्वितीय आकांशा गर्ग की कोर्ट में चल रही है, लेकिन सुनवाई में ललित मोहन शर्मा और आनंदपुरी के पूर्व सभासद प्रमोद भारती तारीख पर नहीं पहुंचे थे। तारीख पर गैर हाजिर चलने पर कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। इसके बाद मंगलवार को आदेश जारी होने पर ललित मोहन शर्मा और पूर्व सभासद प्रमोद भारती एसीजेएम की कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने दोनों को वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
