चौधरी राकेश टिकैत ने किया एलान, 10 फरवरी को होगी महापंचायत
महापंचायत में आगे की रणनीति करेंगे तय, मुजफ्फरनगर में चल रहे धरने पर हुआ निर्णय
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉकॉलेज मैदान में चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने पर शुक्रवार को सातवें दिन चौधरी राकेश टिकैत ने नई घोषणा की है। धरने पर पहुचें किसानों से वार्ता के बाद अहम निर्णय लिए गए।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों से मिले और दोपहर में मेरठ के तंबू में एक संगठन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने विस्तार से अपने विचार रखे और चर्चा की।
इस बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अगर हमारी समस्याओं का हल नहीं होता तो भारतीय किसान यूनियन आने वाली 10 फरवरी को एक किसान महापंचायत का आयोजन करेगी। उसमें मुजफ्फरनगर की सीमा से लगे हुए जिले शामिल होंगे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रेस में कहा कि हमारे किसान जो दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए थे, सरकार ने आज तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया है और नाही गन्ने का भुगतान हुआ और ना ही गन्ने का रेट उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषित किया है। हमारी पूर्व से भी अनेकों मांगे केंद्र व प्रदेश सरकार में लंबित चली आ रही है, अगर सरकार जल्द से जल्द इन मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो आगामी दस फरवरी को पंचायत में ही आगे की रणनीति तय करके फैसला लिया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार , मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, शामली जिला अध्यक्ष कॉलदर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।